रांची , जनवरी 24 -- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व मंत्री अब्दुल रज्जाक अंसारी की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में मनायी गयी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. अब्दुर्रज्जाक अंसारी के व्यक्तित्व एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सरल एवं सादगी का प्रतीक बताया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. अंसारी का जन्म गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने कड़ी मेहनत तथा लगन से शिक्षा ग्रहण की। वक्ताओं ने कहा कि स्व. अंसारी बुनकरों की समस्या के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें। उनके अथक प्रयास से छोटानागपुर में छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम विवर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड इरबा की स्थापना कर हस्तकरघा उद्योग से बुनकरों को जोड़ा जिससे हस्तकरघा उद्योग का विकास छोटानागपुर क्षेत्र में हुआ हस्तकरघा उद्योग ने कुटीर उद्योग का स्थान लिया बुनकरों को रोजगार मिला एवं उनकी बेरोजगारी दूर हुई। वक्ताओं ने कहा कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए कैथ लेब सुपर स्पेशलाईज्ड हृदय चिकित्सा केन्द्र की स्थापना हुई। आज यह चिकित्सा केन्द्र स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व चिकित्सा प्रदान कर रहा है।
इस अवसर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शहजादा अनवर, खुर्शीद अहमद मोहम्मद सादिक अंसारी जगदीश साहू सुरेश बैठा, सतीश पाल मुंजनी जगदीश साहू अमरिंदर सिंह रोशन लाल भाटिया, मंजूर अहमद अंसारी, एम तौसीफ, खुर्शीद हसन रूमी, जगदीश साहू, नसीम अहमद, नूर अहमद, इनामुल अंसारी, अनवार अहमद अंसारी,छोटू सिंह,अब्दुल शकील, नरेंद्र कुमार लाल, सैयद हसनैन जैदी, नसीम अहमद, मोहम्मद हसनैन, आलम नेहाल अहमद, रिजवान अहमद अंसारी, मोहम्मद जमील अख्तर, छोटू सिंह, अब्दुल शहीद, कामेश्वर गिरी, हासिम रहमान, मोहम्मद नसीम अंसारी, फिरोज अहमद, शाहजहां अंसारी, परवेज आलम, महताब आलम ,एनुअल हक अंसारी, अख्तर अली, नरेंद्र कुमार, लाल गुप्ता ,सैयद हसनैन मोहम्मद मोइन अंसारी, जमील अहमद फिरोज अहमद, अपना नाम शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित