सागर, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत कोपरा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजौरा निवासी शुभम विश्वकर्मा, शिवम कुर्मी और राम राजा बुंदेला बासीपुरा स्थित कोपरा नदी के चकराघाट पर नहाने गए थे। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर तीनों युवक डूब गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जहां से बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित