गोरखपुर , नवम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया विकसित भारत विजन को जन.जन तक पहुँचाने की दिशा में गोरखपुर में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 का आगाज़ अत्यंत उत्साह और जोश के साथ हुआ।

गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को आयोजित इस समारोह का शुभारंभ गोरखपुर लोकसभा के सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया। मैदान में युवा खिलाड़ियों की तालियों और जयघोष के बीच शुरू हुआ यह महोत्सव आने वाले दिनों में पूर्वांचल की खेल प्रतिभा को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

उद्घाटन के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में खेलों के लिए अभूतपूर्व माहौल तैयार हुआ है। ..खेलो इंडिया.. ..फिट इंडिया.. जैसे अभियानों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया है। देश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसका परिणाम आज विश्व पटल पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि यह महोत्सव भी उसी सोच का विस्तार है जिससे गोरखपुर और आसपास के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की ऊर्जा , अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का अनुभव कर पाएँगे।

सांसद ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन बिल्कुल राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने ेकहा कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की चारों विधानसभा' गोरखपुर शहर? गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच तथा कैम्पियरगंज में भी खेल आयोजन क्रमशः होंगे। इससे स्थानीय, ग्रामीण और उभरते खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ' महोत्सव के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे और वहीँ विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित