जयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामनसिटी में रमेश रूलानिया हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनामी राशि में वृद्धि की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) दिनेश एमएन ने इस मामले के चार प्रमुख वांछित आरोपियों गणपत गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, जुब्बेर अहमद और महेश गुर्जर पर इनामी राशि बढाकर एक- एक लाख रुपये कर दी गयी है। इससे पहले इन पर प्रत्येक पर 25 हजार रुपये की राशि घोषित थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर गहन तलाशी के बावजूद भी इन आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित