भरतपुर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में बाघिन सुल्ताना ने दो शावकों को जन्म दिए जाने की जानकारी सामने आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह मिश्रदर्रा द्वार के पास बाघिन को अपने शावकों के साथ स्थान परिवर्तन करते देखने के बाद वन विभाग ने एहतियातन कुछ देर के लिए गणेश धाम द्वार बंद कर दिया, ताकि बाघिन अपने शावकों को सुरक्षित जगह पर ले जा सके। बाघिन के सुरक्षित निकलने के बाद द्वार को फिर से खोल दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल वन विभाग का दल बाघिन और उसके शावकों की लगातार निगरानी कर रहा है। सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने मिश्रदर्रा द्वार के पास बाघिन सुल्ताना को अपने शावकों के साथ स्थान परिवर्तन करते हुए देखा। श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि बाघिन सुल्ताना के शावकों के जन्म के बाद रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में बाघ, बाघिन और शावकों की कुल संख्या अब करीब 73 हो गई है। वन विभाग ने बाघिन और उसके शावकों का वीडियो भी जारी किया है, जिसके बाद रणथंभौर से आई इस खुशखबरी ने वन्यजीव प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित