दुर्ग/रायपुर , नवंबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ प्रदेश में रजिस्ट्री दर बढ़ोतरी को लेकर जारी आक्रोश अब राजनीतिक टकराव का रूप लेता दिख रहा है। सोमवार को दुर्ग के पटेल चौक पर रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे ज़मीन कारोबारियों और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के काफिले को रोक दिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया।
काफिला रूकने के साथ ही प्रदर्शनकारियों और भाजपा नेताओं के बीच तेज बहस शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं की प्रदर्शनकारियों से तकरार धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को हटाया और मार्ग को खाली कराया, जिसके बाद काफिला आगे बढ़ पाया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक में उस समय हुई जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद विजय बघेल के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। उसी दौरान विरोध प्रदर्शन समाप्त कर लौट रहे कारोबारियों की टुकड़ी काफिले से टकरा गई और विवाद खड़ा हो गया।
विवाद के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने किसी भी झूमाझटकी से इनकार किया। उनका कहना था कि कुछ प्रदर्शनकारी काफिले के सामने आए थे, जिन्हें समझाइश देकर हटाया गया। उन्होंने दावा किया कि पूरा माहौल शांतिपूर्ण रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित