नयी दिल्ली, सितम्बर 30 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को यहां रक्षा लेखा विभाग के 278वें वार्षिक दिवस समारोह में भाग लेंगे और उसके नये प्रकाशनों की श्रृंखला का शुभारंभ करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि रक्षा मंत्री मंत्रालय के सुधार वर्ष की पहलों के हिस्से के रूप में रक्षा लेखा महानियंत्रक की संस्थागत क्षमता को मजबूत करने और सेवा वितरण को बढ़ाने के उद्देश्य से नए प्रकाशनों की एक श्रृंखला का शुभारंभ करेंगे। ये प्रकाशन विभाग के आधुनिकीकरण, बेहतर पारदर्शिता और सेनाओं को अधिक समर्थन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित