नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- भारत और मंगोलिया ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत यात्रा पर आये मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के साथ मंगलवार को यहां मुलाकात की।
मुलाकात के बाद श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मंगोलियाई राष्ट्रपति के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने तथा मौजूदा सहयोग कार्यक्रमों को जारी रखने पर सहमति जताई।
उन्होंने कहा, " नई दिल्ली में अपने मित्र राष्ट्रपति खुरेलसुख उखाना के साथ गर्मजोशी और अद्भुत बातचीत हुई। सहयोग के नए क्षेत्रों में विविधता लाने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, साथ ही साझा हितों के मौजूदा कार्यक्रमों को और मज़बूत किया। भारत-मंगोलिया साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।"विदेश मंत्रालय में सचिव पी कुमारन ने एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यासों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक सहयोग चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत मंगोलियाई सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर भेजता रहा है और मंगोलिया को इससे काफी लाभ हुआ है इसलिए उसने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जारी रखने की इच्छा जताई है। भारत ने मंगोलिया को कुछ रक्षा उपकरण भी दिये हैं और एक साइबर सुरक्षा केन्द्र के माध्यम से भी भारत मंगोलिया की मदद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने इस सहयोग का दायरा बढाने और नये क्षेत्रों का पता लगाने पर भी चर्चा की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित