नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- भारत और ब्रिटेन ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को मुंबई में ब्रिटेन के रक्षा राज्य मंत्री वर्नोन कोकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ब्रिटिश कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी) की भारत यात्रा के दौरान हुई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा की और भारत तथा ब्रिटेन के बीच सहयोग को अधिक मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। रक्षा राज्य मंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि विमानवाहक पोत प्रिंस ऑफ वेल्स के नेतृत्व में ब्रिटिश सीएसजी ने भारत के पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास कोंकण-25 के समुद्री चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया। सीएसजी अभी मुंबई और गोवा में बंदरगाह चरण से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है।

श्री सेठ ने इस बात पर बल दिया कि इस तरह की संचालन स्तर की बातचीत ऑपरेशन से संबंधित आपसी समझ को बढ़ाती है और दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालनीयता में महत्वपूर्ण योगदान देती है। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और उपकरणों के निर्माण तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली स्वदेशी प्रणालियों के विकास में भारत की बढ़ती क्षमताओं पर चर्चा की । उन्होंने वैश्विक रक्षा आपूर्ति श्रृंखलाओं में सहयोग और अवसरों सहित सभी क्षेत्रों में संबंधों को सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित विश्व व्यवस्था की वकालत करते हुए हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित