नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया (केसीसीआई) 11 अक्टूबर को नयी दिल्ली में कोरियाई सांस्कृतिक उत्सव 'रंग दे कोरिया' के चौथे संस्करण का आयोजन करेगा।

इस उत्सव की शुरूआत 2022 में हुई थी, तब से यह उत्सव कोरिया की जीवंत संस्कृति का जश्न मनाने का एक प्रमुख मंच बन गया है। इस वर्ष के उत्सव में 'सियोल स्ट्रीट' के नाम से एक नया थिम प्रस्तुत किया जा रहा है।उत्सव में आने वाले आगंतुकों को कोरिया के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों का अनुभव देने के लिए पांच विशेष जोन बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से आगंतुक उन स्थानों का जीवंत अनुभव यहीं से ले पायेंगे। कोरिया के ये पांच प्रसिद्ध स्थल हैं, म्योंगडोंग (चहल-पहल भरी खरीदारी वाली सड़क), बुकचोन हनोक गांव (पारंपरिक घर), जोंगनो फ़ूड एली (स्ट्रीट फ़ूड), हानगांग पार्क (नदी के किनारे स्थित पार्क), और गंगनेउंग (प्रसिद्ध बीटीएस बस स्टॉप)मेहमान यहां कोरियाई भोजन, फैशन, खेलों और कोरियाई जीवनशैली का अनुभव और आनंद ले सकते हैं।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यहां होने वाले लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें ताइक्वांडो प्रदर्शन, पारंपरिक कोरियाई नृत्य और विभिन्न कोरियाई बैंड संगीत प्रस्तुतियां शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित