बागेश्वर/नैनीताल , नवम्बर 25 -- उत्तराखंड की बागेश्वर पुलिस ने कथित रूप से रंगदारी मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ रंगदारी मांगने के मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि विगत 22 नवंबर को बलवन्त सिंह निवासी ग्राम मेलाडुंगरी गरुड़ बैजनाथ ने कोतवाली बैजनाथ को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गोपाल बनवासी निवासी रीठा द्वारा उसके मकान को ध्वस्त करने का आदेश लाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की है।
तहरीर में यह भी कहा गया कि आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर फर्जी शिकायत के बल पर जेल भेजने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर बैजनाथ पुलिस ने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) और 308(6) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
उपनिरीक्षक उमेश रजवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। श्री घोड़के के अनुसार आरोपी रंगदारी मांगने का आदि है और उसके खिलाफ 19 सितंबर 2025 को भी बैजनाथ कोतवाली में इस मामले में 308(2) और 308(4) एवं 316(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी वर्ष 2011 में अपहरण और आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अपराध में 05 साल जेल की सजा भी काट चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित