प्रतापगढ़ , जनवरी 22 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े प्रकरण यह साबित करते हैं कि मौजूदा सरकार धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और संत समाज का भी सम्मान नहीं कर रही है।

उन्होने कहा कि सरकार की यह तानाशाही और दमनकारी नीति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। जिले के स्पोर्ट स्टेडियम मे राज्य स्तरीय इन्दिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रुप मे सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि खेल अनुशासन , भाईचारा और संघर्ष की भावना पैदा करता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज की सरकार खेल और खिलाडियों की उपेक्षा कर रही है। भाजपा सरकार केवल घोषणाए करती है जबकि जमीनी स्तर पर न तो सुविधायें मिल रही है और न ही सम्मान। कांग्रेस पार्टी सत्ता मे आने पर खेल नीति को मजबूत कर हर जिले मे खेल संसाधनो को विकसित करेगी।

समापन अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, खिलाड़ी, आयोजक समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित