झांसी , अक्टूबर 01 -- माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को सोमवार को प्रयागराज की नैनी जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झांसी जिला जेल में लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये गये थे और वैन में उसकी निगरानी के लिये पांच से छह पुलिसकर्मी मौजूद थे।

जब अली अहमद को वैन से जेल के भीतर ले जाने के लिए निकाला जाने लगा तो वह उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी हिफाजत की अपील करता हुआ नजर आया।

अली ने कहा "गाड़ी में पांच से छह लोग मेरे साथ थे। वहां से वैन में यहां लाया गया है और पानी भी नहीं पी पाया हूं। उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि जो लोग मुझे सता रहे हैं, उनसे मुझे बचाए।"इससे पहले अली के झांसी जेल स्थानांतरण की जानकारी मिलने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था और जिला जेल में सुरक्षा के इंतजामों को पहले से ही चाकचौबंद कर लिया गया था।

जेलर ए के सिंह ने बताया कि जेल में सीसीटीवी कैमरों और दूसरे सभी सुरक्षा इंतजाम पहले से ही चाक चौबंद है। उन्होंने साफ किया कि अली को रखने के लिए कोई अलग से बैरक नहीं बनायी गयी है लेकिन जहां अली को रखा जायेगा, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित