, Nov. 29 -- मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य के लिए करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि आठ वर्ष पहले प्रदेश में क्या स्थिति थी साथ ही बताया कि पहले जाति के नाम पर लड़ाने, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटने, तुष्टिकरण की नीति पर चलकर अराजकता पैदा करने, यूपी के सामने पहचान का संकट पैदा करनेख्, वैमनस्यता पैदा करके प्रदेश में कर्फ्यू जैसा माहौल बनाने की सोच पिछली सरकारों की थी।
योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को जब सत्ता में जमने का अवसर मिला तो वे लोगों को जाति.पाति में लड़ाते थे, अराजकता फैलाते थे। गुंडागर्दी पैदा करके व्यापारी की प्रॉपर्टी पर और गरीब की जमीन पर कब्जा करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे। उन्होंने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार आईए तो आपने देखा होगा कि ये कब्जा करने वाले जो थेए उनकी कमर हमने सीधी कर दी है। औरए इतनी कुटाई उनकी हुई है कि अब उनके ऊपर हम लोग फैक्ट्री का निर्माण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा 25 नवंबर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर.कमलों से भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर भव्यता के साथ भगवा धर्मध्वजा को आरोहित किया गया। यह देख 140 करोड़ भारतवासी, सभी सनातनी झूम उठे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को मंदिर भूमि पूजन, 22 जनवरी 2024 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा और अब धर्मध्वजा आरोहण, हर बार पीएम मोदी आए।
उन्होंने भारत की विरासत को सम्मान देकर आने वाली पीढ़ी को संदेश दिया कि विरासत पर गौरव किए बिना कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता।
योगी ने कहा कि धर्मध्वजा आरोहित कर प्रधानमंत्री अयोध्या से लौटे और दो दिन बाद ही समाचार आया कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। उन्होंने कहा कि यह नया भारत अब विकसित भारत बनने के संकल्प की ओर तेजी से आगे बढ़ चुका है। जब भारत आगे बढ़ेगा तो उत्तर प्रदेश पीछे नहीं रह सकता। उत्तर प्रदेश अगर आगे बढ़ेगा तो गोरखपुर पीछे कैसे रह सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद से निरंतर उपेक्षित रहा।यहां उद्योग, धंधे या तो थे नहीं और जो थे वे बंद हो रहे थे। माफियागिरी ने निवेश चौपट कर दिया था। जबकि आज आधुनिक विकास हो रहा हैए निवेश आ रहा है। अब देश और दुनिया का सबसे बड़ा उद्यमी भी गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में निवेश करने आ रहा है। 2017 के बाद सुधरी कानून.व्यवस्था, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चरए शानदार कनेक्टिविटी और करीब तीन दर्जन सेक्टोरियल पॉलिसी के कारण गीडा में आज निवेशकों की भीड़ है। पिछले आठ वर्ष में लगभग 500 औद्योगिक इकाइयां गीडा में स्थापित हुईं। 11.618 करोड़ से अधिक रुपये के निवेश से लगभग 40.000 नौजवानों को सीधे नौकरी मिली। यहां केयान इंडस्ट्री, अअंकुर उद्योग, इंडिया ऑटो व्हील्स,सीपी मिल्क एंड फूड्स, तत्वा प्लास्टिक, कपिला कृषि उद्योग, पेप्सिको, कोका.कोला, कैम्पा सभी यहां निवेश कर रहे हैं। धुरियापार में रिलायंस समूह भी कैंपा ब्रांड की यूनिट लगाने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे 800 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। सेक्टर स्पेसिफिक स्कीम के अंतर्गत प्लास्टिक पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री भी आ रही है जिससे नौजवानों को और अवसर मिलेंगे। नाइलिट के माध्यम से युवा स्किल डेवलपमेंट में प्रशिक्षित हो रहे हैं। गीडा से लेकर धुरियापार तक एक बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर विकसित हो रहा है जिसमें अंबुजा सीमेंट, श्रेयस डिस्टिलरी आदि आने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गीडा एक विकसित औद्योगिक हब के रूप में स्थापित होगा।
योगी ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि गोरखपुर में भारत की सनातन परंपरा की पहचान को वैश्विक मान्यता देने वाले ष्गीता प्रेस को भी आज गीडा में 10 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र प्राप्त हुआ है। साथ ही नाइलिट से जुड़े छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को गीडा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि विकास की प्रक्रिया को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाकर गीडा को उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार व नौकरी की नई संभावनाओं के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के सूत्रधार व शिल्पकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश को अतीत के अंधकार से विकास के प्रकाश के नए दौर में प्रवेश करते देखा है।
श्री नंदी ने कहा कि योगी की अगुवाई में समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के सतत मार्गदर्शन में गीडा औद्योगिक विकास के पथ पर बढ़ते हुए नित नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है। गीडा एक मॉडल औद्योगिक विकास प्राधिकरण के रूप में विकसित हो रहा है।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी लगातार विकास पथ पर अग्रसर है। उनके नेतृत्व में यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कानून व्यवस्था का डंका पूरे देश में बज रहा है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में 35 सेक्टर्स के लिए बनी पॉलिसी से प्रदेश में विकास और निवेश का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
श्री सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शुरू सीएम युवा योजना में पहले साल का एक लाख का लक्ष्य पार हो चुका है। उन्होंने नई दिल्ली में हालिया आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें सर्वाधिक भीड़ यूपी पैवेलियन में रही।
इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर धर्मध्वजा स्थापना के लिए पीएम मोदी और सीएम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इन दोनों निस्वार्थ संतों ने धर्म की स्थापना कर दी है। उन्होंने कहा कि जहां धर्म स्थापित होता है वहां निवेश और रोजगार की बहार आने लगती है।
सांसद श्री शुक्ल ने कहा कि पिछली सरकार जिस गीडा क्षेत्र में कब्रिस्तान का रास्ता खोज रही थीए वहां सीएम योगी के विजन से बड़े बड़े उद्योग लग गए। इससे पचास हजार लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ़ लाख लोगों को परोक्ष रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास से गोरखपुर से पलायन बंद हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित