वाराणसी , अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बुधवार को मुख्यमंत्री की तस्वीर को विकृत कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक दिलशाद को हुकुलगंज से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, हुकुलगंज निवासी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हुकुलगंज पांडेयपुर निवासी दिलशाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर को विकृत कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उसे वायरल किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित