तेहरान , नवंबर 29 -- ईरान का फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन 2026 फीफा वर्ल्ड कप के फ़ाइनल ड्रॉ सेरेमनी का बॉयकॉट करेगा, क्योंकि यूनाइटेड स्टेट्स ने उसके डेलीगेशन के कई खास सदस्यों को वीज़ा देने से मना कर दिया है, जबकि ड्रॉ 5 दिसंबर को वाशिंगटन, डीसी में होना है।

शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए, फ़ेडरेशन के प्रवक्ता आमिर मेहदी अलावी ने बताया कि यह फ़ैसला ईरान के खेल और युवा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ जरूरी पूछताछ, अंदरूनी चर्चा और सलाह-मशविरे के बाद लिया गया। उन्होंने यूएस के कामों की निंदा करते हुए इसे "खेल के खिलाफ" बताया।

अलावी ने कन्फ़र्म किया कि फीफा को बॉयकॉट के बारे में बताया गया था और प्रेसिडेंट जियानी इन्फ़ेंटिनो समेत उसके अधिकारियों को वीज़ा के मुद्दे के बारे में बता दिया गया है। उन्होंने बताया कि फीफा ने तब से इस मामले को गंभीरता से लेने का वादा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित