भुवनेश्वर , नवंबर 29 -- ओडिशा सरकार की आधुनिक और समावेशी सार्वजनिक परिवहन में मज़बूत मौजूदगी को देखते हुये सरकार की शहरी गतिशीलता पहल, कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (सीआरयूटी) को 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) शिखर सम्मेलन में विशेष उल्लेख पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
आवास और शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने इस उपलब्धि को मीडिया के साथ साझा करते हुए शनिवार को घोषणा की कि ओडिशा अक्टूबर 2026 के अंतिम सप्ताह में 19वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
श्री महापात्र ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अमा बस कार्यक्रम के तहत राज्य में सार्वजनिक परिवहन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा, "वर्तमान में ओडिशा में 670 अमा बसें चल रही हैं, जिनमें 220 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं, जो स्वच्छ और हरित परिवहन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करती हैं। शहरी संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए बहुत जल्द, इलेक्ट्रिक बसों को छह नए शहरों तक विस्तारित किया जाएगा।"श्री महापात्र ने बताया कि अमा बसें इस समय 113 मार्गों पर 1399 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं और प्रतिदिन हजारों यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं। बस मार्गों का विस्तार चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा, जिसमें बढ़ती माँग वाले शहरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि अंतिम छोर तक संपर्क सुनिश्चित किया जा सके और लोगों की आवाजाही आसान हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित