पटना , नवंबर 27 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कहा कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार की व्यवस्था राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार प्राथमिकता रही है।

श्री कुमार ने आज एक्स पर लिखा, सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों (2025-30) में राजग ने एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।नई सरकार के गठन के बाद राज्य में अधिक से अधिक सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राजग सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।

श्री कुमार ने बताया कि सरकारी नौकरी की रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं।उन्होंने कहा कि राज्य के अधीन सभी प्रशासी विभाग, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस मुख्यालय के अधीन सभी कार्यालय एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सामान्य प्रशासन विभाग को रिक्तियों से संबंधित अधियाचना 31 दिसंबर 2025 तक अवश्य उपलब्ध करा दें तथा सामान्य प्रशासन विभाग प्राप्त अधियाचनाओं को यथाशीघ्र जांच कर संबंधित विभिन्न नियुक्ति आयोगों को भेज दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नियुक्ति आयोगों एवं चयन एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि जनवरी 2026 में नियुक्ति के लिये पूरे साल का कैलेंडर प्रकाशित करें, जिसमें अन्य आवश्यक सूचनाओं के अतिरिक्त विज्ञापन प्रकाशन की तिथि, परीक्षा आयोजन की संभावित अवधि, अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि आदि का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के चाहे जितने भी चरण हों, लेकिन किसी भी परिस्थिति में विज्ञापन प्रकाशन से अंतिम परीक्षाफल में एक साल से अधिक समय नहीं लगना चाहिए।सभी परीक्षाओं को पारदर्शी एवं स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने के लिये सभी नियुक्ति आयोगों एवं चयन एजेंसियों को निर्देशित किया गया है।

श्री कुमार ने कहा कि परीक्षाओं में अनुचित साधन की रोकथाम के लिए सख्त और तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दंडित कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।बिहार में ऑनलाइन परीक्षा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिये परीक्षा केन्द्रों की संख्या को बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है जिससे परीक्षाओं का आयोजन ससमय एवं सुचारू रूप से किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं के सुखद भविष्य के लिए राजग सरकार शुरू से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सभी परीक्षाएं ससमय एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएंगी। बिहार के युवा दक्ष एवं आत्मनिर्भर हों तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, उनका भविष्य सुरक्षित हो इसके लिए राजग सरकार संकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित