देहरादून , अक्टूबर 22, -- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि नकल मामले मे युवाओं की मांग पूरी होने से हताश और निराश कांग्रेस बौखला गयी है और अब वह युवाओं से ही सवाल पूछने लगी है।
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के बारे में युवाओं से सवाल कर अपनी भड़ास निकाल रही है। कांग्रेस युवाओं के इस मुद्दे के समाधान ही नहीं चाहती थी। सीबीआई जांच की मांग उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने, पेपर स्थगित करने की मांग जैसे ही पूरी हुई तो कांग्रेसी नेता परेशान हो गये।
उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग पूरी होते ही कांग्रेस ने नया राग अलापना शुरू कर दिया है। हालांकि आंदोलन कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दी गयी संस्तुति को सराहनीय पहल बताते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है, जो कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है।कांग्रेस पर न युवाओं का भरोसा है और न ही आम जनता का। कांग्रेस इस मुद्दे पर महज राजनीति कर रही है। उन्होंने भाजपा विधायकों पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया और कहा कि विधायकों के न तो सरकार के कामकाज और न ही व्यवस्था पर सवाल उठाया है। विधायक खजान दास ने मंत्रियों के क्षेत्र दौरे को लेकर किसी शिकायत के संदर्भ में बयान दिया और मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिये हैं कि मंत्री जन समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विधायक विसन सिंह चुफाल ने भी एक दीवार को लेकर अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाया, लेकिन कांग्रेस इसे सरकार को लेकर वातावरण बना रही है।
श्री चौहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है, लेकिन कांग्रेस में आलाकमान के निर्देश पर ही बोलने की स्वतंत्रता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित