उज्जैन , नवंबर 23 -- मध्यप्रदेश में उज्जैन के एकता नगर में बीती रात हुए अक्कू नामक युवक की हत्या मामले में नीलगंगा पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा कर दिया है। अक्कू पर पुराने विवाद को लेकर धारदार हथियारों से हमला किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दूध बेचने वाले अक्कू पर देर रात कुछ लोगों ने चाकू, डंडों एवं कवेलू के टुकड़ों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीलगंगा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित