लखनऊ , नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कई इलाकों में चल रही सीएम ग्रिड परियोजना फेज-1 का मंगलवार को उर्बो रूरल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एसोसिएशन (युरिडा) के सीईओ महेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया।

सीईओ ने सभी स्थलों पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता, समय-सीमा और आवश्यक सुविधाओं की चरणबद्ध समीक्षा की।

निरीक्षण की शुरुआत पुरनिया-अलीगंज रोड से कुर्सी रोड तक हुई, जहां सैंपल स्ट्रेच, ऑन-स्ट्रीट पार्किंग, फुटपाथ स्टेपिंग, टाइल्स कार्य, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व ओवरहेड लाइनों को भूमिगत करने के लिए पावर व ओएफसी डक्ट निर्माण जारी है।

सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता से पूर्ण हों।

दूसरा निरीक्षण मंदिर मार्ग से गोल मार्केट-कपूरथला चौराहे तक किया गया। यहां फुटपाथ स्टेपिंग, सैंपल स्ट्रेच, टाइलिंग और ऑन-स्ट्रीट पार्किंग व्यवस्था पर तेजी से काम हो रहा है। बिजली विभाग से समन्वय कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों ने नई स्ट्रीट डिजाइन और सुंदरता बढ़ने पर प्रसन्नता जताई।

तीसरा निरीक्षण इग्नू रोड से एलएन हाउस स्कूल तक सड़क और फुटपाथ संरचनात्मक विकास कार्य प्रगति पर हैं। सैंपल स्ट्रेच व टाइल्स कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। स्थानीय निवासियों ने आवागमन सुगम होने और क्षेत्र की सुंदरता बढ़ने पर नगर निगम व युरिडा का आभार जताया।

श्री सिंह ने निरीक्षण के बाद कहा कि सभी कार्य तेज गति व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनवरी तक फेज-1 की संपूर्ण परियोजना पूरी कर ली जाए, जिससे शहरवासियों को जल्द इसका लाभ मिल सके। यह परियोजना लखनऊ को अधिक आधुनिक, व्यवस्थित और आकर्षक रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, डिप्टी सीईओ अरविंद श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर आरआर श्री मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा, पीएमयू टीम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित