कम्पाला , अक्टूबर 22 -- युगांडा में बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

यह दुर्घटना कम्पाला-गुलु हाईवे पर स्थित कितालेबा गांव के पास आधी रात सवा बारह बजे हुई। युगांडा पुलिस के मुताबिक, हादसे में दो बसें, एक ट्रक और कार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गयी।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कम्पाला से गुलु जा रही एक बस के चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस भी एक कार को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान चारों वाहन आपस में टकरा गये।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया। घायलों को किरयांडोंगो अस्पताल और आसपास के अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए श्मशान गृह भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित