भोपाल , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में अक्टूबर महीने की राशि अंतरित करेंगे।

डॉ यादव दोपहर को श्योपुर जिले से इस राशि का अंतरण करेंगे।

इसके पहले वे सुबह राजधानी भोपाल में महर्षि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्वालियर के रास्ते श्योपुर जाएंगे।

श्योपुर पहुंच कर वे वीसी के माध्यम से देपालपुर जिला इंदौर में आयोजित भावांतर योजना के आभार कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। श्योपुर के हजारेश्वर मेला मैदान से वे लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को माह अक्टूबर, 2025 की राशि का वितरण करेंगे।

इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित