पौड़ी , दिसम्बर 21 -- उत्तराखंड में पौड़ी जनपद में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस द्वारा प्रतिदिन सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों (श्रीनगर-05, कोटद्वार-02, यातायात कोटद्वार-03) के वाहन मौके पर सीज किए गए तथा उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त हेलमेट न पहनना, तीन सवारी, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, नशे की हालत में ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा खतरनाक ढंग से वाहन चलाने जैसे गंभीर यातायात उल्लंघनों पर कुल 75 वाहन चालकों (श्रीनगर-09, पौड़ी-04, यातायात श्रीनगर-05, कोटद्वार-22, यातायात कोटद्वार-14, कालागढ-02, लक्ष्मणझूला-12, सतपुली-03, लैन्सडाउन-03 एवं महिला थाना श्रीनगर-01) के विरुद्ध चालानी/वैधानिक कार्रवाई की गई।
वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 134 अन्य वाहन चालकों का चालान कर उन्हें भविष्य में नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार पौड़ी पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित