नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- यशस्वी जायसवाल (नाबाद 173) की शतकीय और साई सुदर्शन (87) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय दो विकेट पर 318 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है।

चायकाल के बाद वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता जोमेल वॉरिकन ने ही दिलाई। 69वें ओवर की तीसरी गेंद पर वारिकन ने शतक की ओर बढ़ रहे साई सुदर्शन का शिकार कर लिया। साई सुदर्शन ने 165 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए 87 रनों की पारी खेली। उन्हें वारिकन ने पगबाधा आउट किया।

इससे पहले आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 58 रन जोड़े। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्पिनर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को छकाया और विकेटकीपर टेविन इमालक ने फुर्ती से स्टंप उड़ा कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल ने 54 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 38 रनों की पारी खेली। भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट पर 94 रन बनाये थे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन ने यशस्वी के साथ शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। भोजनकाल के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपना सातवां टेस्ट शतक और साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चायकाल तक दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत ने एक विकेट पर 220 रन बनाये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित