नयी दिल्ली , नवम्बर 20 -- दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि यमुना को दिल्ली की नयी पहचान बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्री मिश्रा की अध्यक्षता में आज यहां 'सोनिया विहार ऑनशोर सुविधा परियोजना' की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए तेज़ी से प्रयास करेंगे। यमुना क्षेत्र में सभी गतिविधियाँ एनजीटी के पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संचालित होंगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो तथा सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएँ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित