सना , नवंबर 30 -- यमन में मारिब प्रांत के पूर्व में अल वादी जिले के अल-हुसून इलाके में शनिवार को एक अमरीकी ड्रोन हमले में अल-कायदा के दो कथित आतंकवादी मारे गए।

एक स्थानीय सरकारी सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी है।

सूत्र ने कहा कि दोनों युवक अल-वादी ज़िले के थे, लेकिन उन्होंने अपने नाम नहीं बताए।

यह हमला यमन में चल रहे आतंकवाद निरोध अभियान के बीच हुआ, जहाँ अमरीकी ड्रोन ने समय-समय पर उन लोगों को निशाना बनाया है जिनके बारे में माना जाता है कि वे अल-कायदा समेत आतंकवादी समूह से जुड़े हैं।

इस घटना के बारे में न तो अमेरिका और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमन सरकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

मारिब, एक रणनीतिक और तेल से भरपूर प्रांत है, जो यमन सरकार के नियंत्रण में है। 2014 के आखिर में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से अल-कायदा और हूती संगठनों ने प्रांत में अपनी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित