हरदा , नवंबर 23 -- मध्यप्रदेश में हरदा जिला मुख्यालय के रेलवे डबल फाटक के पास आज सुबह डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई, जिससे करीब पांच घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सुबह हुई इस घटना के कारण मुंबई से इटारसी दिशा में जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं। हरदा में केवल दो लाइनें होने के कारण डाउन ट्रैक बंद हो गया, जिससे एक दर्जन से अधिक ट्रेनें देर से चलीं। इनमें मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल रहीं।

घटना के बाद ट्रैक पर ब्लॉक लगाकर सीएनडब्ल्यू इटारसी की टीम हरदा पहुंची। जेसीबी और फराना मशीनों की मदद से वैगन को हटाने का प्रयास किया गया। वैगन हटाए जाने और ट्रैक दुरुस्त होने के बाद रेलवे ने यातायात पुनः शुरू कर दिया। रेल प्रबंधन ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था अपनाते हुए अप ट्रैक से ट्रेनों का संचालन कराया, जिससे आवागमन आंशिक रूप से बहाल हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित