शिमला , अक्टूबर 01 -- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए अगले कुछ दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और सात अक्टूबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक से चार अक्टूबर के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पांच अक्टूबर को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जबकि छह अक्टूबर को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार बने हुये हैं। विभाग की जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है।
विभाग ने इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, सुजानपुर टीरा में सबसे ज़्यादा 37.0 मिमी बारिश हुई, इसके बाद पांवटा साहिब में 22.0, कांगड़ा में 17.6, भटियात में 15.1, नगरोटा सूरियां में 14.0, कोठी में 13.0, निचार में 9.2, जोगिंदरनगर में 9.0, पालमपुर मे 7.0, धर्मशाला में 3.4, देहरा गोपीपुर में 3.0, पंडोह में 3.0, गुलेर में 2.4, रोहड़ू में 2.0 मिमी और जोत में 1.0 मिमी बारिश हुई। इस बीच, शिमला में हल्के बादलों के साथ धूप खिली रही।
इस दौरान शिमला में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर 20.5, भुंतर 19.2, कल्पा 8.2, धर्मशाला 16.8, ऊना 20.5, नाहन 19.8, पालमपुर 15.0, सोलन 18.5, मनाली 15.6, कांगड़ा 18.6, मंडी 21.1, बिलासपुर 22.5, हमीरपुर 21.6, कुफरी में 11.8, कुकुमसेरी 8.5, नारकंडा 10.4, भरमौर 15.3, रिकांगपिओ 12.5, बरठीं 21.0, पांवटा साहिब 22.0, ताबो 5.8 और बजौरा 19.5 में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस वर्ष का मानसून लगभग तीन दशकों में सबसे अधिक बारिश वाला रहा है। हिमाचल प्रदेश में जून-सितंबर के मौसम में सामान्य से 39 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी, जो सामान्य 734.4 मिमी के मुकाबले 1,022.5 मिमी रही।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यह 29 वर्षों में सबसे अधिक और पिछले 125 वर्षों में 15वीं सबसे अधिक बारिश है। राज्य में पिछली बार इतनी अधिक बारिश1996 में हुई थी। ऐतिहासिक रूप से 1901 और 2025 के बीच सबसे अधिक बारिश 1922 में हुई थी जब 1314.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित