मुंबई, सितंबर 30 -- मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और आसपास के जिलों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट वापस ले लिया है तथा मंगलवार के लिए इसे ग्रीन अलर्ट में बदल दिया है।
आज महाराष्ट्र के सभी जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है, जो दर्शाता है कि मौसम संबंधी कोई बड़ा खतरा नहीं है। सप्ताहांत में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद आज सुबह मुंबई में आसमान साफ रहा और हवाएं चल रही थीं, जिससे शहर भर में मूसलाधार बारिश से काफी राहत मिली।
नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई में अधिकतर समय धूप खिली रहेगी और कुछ इलाकों में छिटपुट या हल्की बारिश हो सकती है। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । हवा में नमी के बावजूद धीमी हवाएँ चलने की संभावना है, जिससे मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बना रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि कुछ स्थानों पर रात भर भारी बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। पालघर के ग्रामीण इलाकों में मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि अन्य क्षेत्रों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित