भोपाल , नवंबर 26 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत में 'श्वेत क्रांति' के जनक, 'पद्म विभूषण' डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती पर उनका स्मरण किया।

डॉ. यादव ने कहा कि सहकारिता और आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ डॉ. कुरियन के नेतृत्व में शुरू हुए 'ऑपरेशन फ्लड' ने दुग्ध उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा महिलाओं के जीवन में समृद्धि, सम्मान और स्वावलंबन के लिए डॉ. कुरियन को सदा याद किया जाएगा।

डॉ. वर्गीज़ कुरियन 1965 से 1998 तक राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष थे। वह भारतीय श्वेत क्रांति के जनक थे, जिससे भारत को विश्व के सबसे बड़े दूध उत्पादक के रूप में उभरने में मदद मिली। 1960 में डॉ. कुरियन ने ऑपरेशन फ्लड नाम से एक परियोजना की शुरूआत की और 25 वर्षों तक चलने वाली परियोजना में 1700 करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से, ऑपरेशन फ्लड ने प्रतिवर्ष 55000 करोड़ रुपये तक भारत में दूध उत्पादन को बढ़ाने में मदद दी जो कि विश्व के किसी अन्य विकास कार्यक्रम द्वारा प्राप्त उत्पादन अनुपात से मेल नहीं खाता है। ऑपरेशन फ्लड भारत के सबसे बड़े ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के रूप में उभरा तथा इससे डेरी विकास के संस्थागत, तकनीकी-आर्थिक, औद्योगिक एवं सामाजिक गतिविधियों के वृहत्तर आयाम खुले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित