तिरुमला , दिसंबर 25 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना करेंगे और अत्यंत प्रतिष्ठित 'अभिषेकम सेवा' में भी उनके भाग लेने की उम्मीद है।
तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरएसएस प्रमुख ने तिरुमला के मातृश्री तारिगोंडा वेंगामांबा अन्नप्रसादम परिसर में गुरुवार को भक्तों के साथ अन्नप्रसादम ग्रहण किया।
आरएसएस प्रमुख के साथ टीटीडी अध्यक्ष और टीटीडी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने भी अन्नप्रसादम ग्रहण किया। क्षेत्र की परंपरा के अनुसार, श्री भागवत ने इससे पहले गुरुवार को श्री भू वराह स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित