प्रयागराज , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला में श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा में आस्था की डुबकी लगाने और कल्पवास करने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मेले में माला बेचकर गुजर बसर करने वाली बंजारन लड़कियां भी आई हैं, इनमें से कुछ बंजारन मेले में मोनालिसा बनने का सपना लेकर आई हैं। बंजारन अताशा माघ मेले में घूम घूम कर माला बेचना का काम करती हैं लेकिन माघ मेले अताशा वायरल गर्ल मोनालिसा बनने का सपना लेकर आई हैं। अताशा का कहना हैं कि वो कुम्भ के मेले में वायरल होने वाली बंजारन मोनालिसा बनना चाहती हैं और अपनी आंखों में यही सपना लेकर माघ मेले में आई हैं। अताशा का ये भी कहना हैं कि इस तरह से वो अपने मां बाप का सपना भी पूरा करना चाहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित