चंडीगढ़ , अक्टूबर 10 -- पंजाब के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 44.40 करोड़ रुपये मूल्य के मुफ्त गेहूं बीज भेजे हैं। यह समय पर उठाया गया कदम उन किसानों के लिए एक जीवनरेखा साबित होगी, जिन्होंने बाढ़ के कारण भारी नुकसान झेला है और अब रबी सीजन की तैयारी कर रहे हैं।पंजाब भाजपा के महामंत्री अनिल सरीन ने शुक्रवार को बताया कि यह सहायता राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत दी जा रही है, जिसके अंतर्गत पांच एकड़ से कम ज़मीन वाले किसानों को पी.ए.यू.-मान्यता प्राप्त गेहूं बीज मुफ्त वितरित किये जायेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र ने समय पर और समग्र सहायता प्रदान कर पंजाब के किसानों के हितों की रक्षा की है।

श्री सरीन ने बताया कि केन्द्र सरकार ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, किसान सम्मान निधि की नियमित किस्तों का भुगतान, और राज्य प्रशासन के साथ सतत समन्वय सुनिश्चित किया है, ताकि किसानों को हर स्तर पर सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित