नयी दिल्ली , अक्टूबर 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियोंं में अपने लिए अवसर पैदा कर नये मुकाम हासिल किये हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा भारत तरह तरह की बाधाओं के बावजूद रूकने के मूड में नहीं है। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि दुनिया में अलग अलग तरह की बाधाओं और व्यवधानों के बावजूद भारत तेजी से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा , " भारत आज रूकने के मुड में नहीं है। हम न रूकेंगे ना थमेंगे। हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढेंगे ।आज जब दुनिया में भांति भांति के रोडब्लॉक हैं स्पीड ब्रेकर हैं तब अनस्टोप्पेबल भारत की चर्चा स्वाभाविक है। "भारत के तेजी से आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर बढने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत की वृद्धि वैश्विक अवसरों का आकार दे रही है। उन्होंने कहा, " आज भारत अब फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलकर टाप फाइव इकोनोमिज में से एक बन गया है। आज चिप से लेकर शिप तक चारों तरफ आत्म्निर्भर भार आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है। आज भारत की वृद्धि दर वैश्विक अवसर को आकार दे रही है।"उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि पूरी दुनिया आज भारत को एक विश्वसनीय जिम्मेदार और मजबूत भागीदार के रूप में देख रही है।

कोरोना महामारी के संकट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय भारत ने अपनी खुद की वैक्सीन बनाकर और लोगों को वैक्सीन लगाकर एक नया इतिहास रचा।

श्री मोदी ने कहा कि भारत ने हर संकट के समय सभी भविष्यवाणियों और अनुमानों को गलत साबित कर अपने लिए अवसर पैदा किये हैं और हर भविष्यवाणी से बेहतर करना भारत का मिजाज बन चुका है।

उन्होंने कहा कि भारत के सामर्थ्य को देखते हुए आज हरित ऊर्जा से लेकर सेमीकंडक्टर के क्षेत्र तक बड़े बडे निवेश हो रहे हैं और दुनिया के देश भारत को भरोसेमंद साझीदार मानते हुए उसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गूगल ने कुछ ही दिन पहले भारत के एआई स्पेस में 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित