जयपुर , दिसंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस आयोजन में जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) इनडोर स्टेडियम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन और खिलाड़ियों से संवाद को सुना।
श्री शर्मा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुए सांसद खेल महोत्सव ने गांव और कस्बों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेल को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रत्येक जिले में खेल अकादमियों को मजबूत बनाने का काम शुरू किया गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान विकसित किये जा रहे हैं। श्री शर्मा ने समारोह के अंत में क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य तथा अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
इससे पहले इनडोर स्टेडियम में ही मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित