नयी दिल्ली , नवंबर 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। वह अपने शांत नेतृत्व और सदन में सबको साथ लेकर चलने वाली उपस्थिति के लिये जाने जाते हैं।"उन्होंने खास तौर पर विधायी प्रक्रिया को मजबूत करने, सकारात्मक बहस को बढ़ावा देने और संसद की गरिमा बनाये रखने के लिए श्री बिरला की प्रतिबद्धता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित