जोहान्सबर्ग , नवंबर 23 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां जी20 समिट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय संबंधों के मुद्दे पर चर्चा की।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच की साझेदारी के पूरे दायरे की समीक्षा की, खाकर व्यापार, संस्कृति, निवेश के संबंध को बढ़ाने और टेक्नोलॉजी, कौशल विकास, कृत्रिम बुद्धि, ज़रूरी खनिज पदार्थ और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को अलग-अलग तरह से बढ़ाने को लेकर चर्चा की।" बातचीत के दौरान श्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की जी20 अध्यक्षता सफल तरीके से करने को लेकर श्री रामफोसा को बधाई दी।

बैठक के दौरान दोनों नेताओं से जिन अहम मुद्दों पर चर्चा की उनमें जी20 अफ्रीका कौशल गुणक कार्यक्रम भी शामिल था, जो एक बड़ा कॉन्टिनेंट-वाइज ट्रेन-द-ट्रेनर पहल है, जिसका मकसद अगले दशक में दस लाख ट्रेनर्स को प्रमाणित करना है। इस दौरान दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक रिश्तों और लोगों के बीच जुड़ाव की अहमियत पर भी ज़ोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित