चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि वर्ष 2014 से पूर्व घोटालों में डूबा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और मोदी सरकार की जीएसटी, आर्थिक सुधार, महंगाई पर नियंत्रण, रेलवे का आधुनिकीकरण, वंदे भारत ट्रेन, चंद्रमा पर भारत का झंडा, हर घर सोलर योजना, रोजगार एवं सहकारिता क्षेत्र में सुधार जैसी उपलब्धियां भारत को विकसित राष्ट्र की ओर ले जा रही हैं। ऐसे में विपक्ष बौखला गया है और अफवाहें फैला रहा है।
श्री राठौड़ उनके आतिथ्य में रविवार को जिला चित्तौड़गढ़ की वृहद जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को काम तथा हर काम के लिए कार्यकर्ता के सिद्धांत को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व देश घोटालों में डूबा था लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाई है। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं और आर्थिक सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अब विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है।
श्री राठौड़ ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाती है। कार्यकर्ताओं को उनके संघर्ष और मेहनत के अनुरूप उचित प्रतिनिधित्व मिलता है। भाजपा का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना ही सच्चा दायित्व है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायत, जिला परिषद, जीएसएस अध्यक्ष, बैंक डायरेक्टर जैसे चुनावों में कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा, बशर्ते वे संगठित रहकर पार्टी की नीति और रीति पर चलें। भाजपा में पद कोई साधारण जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह नेतृत्व की अपेक्षाओं को पूरा करने का उत्तरदायित्व है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित