कोलकाता , दिसंबर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के तहेपुर में शनिवार को उनकी रैली में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार समर्थकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत पर गहर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए खराब मौसम के कारण कुछ लोगों के रेल हादसे में हताहत होने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ उनकी संवदेना है और हम सभी लोग उनके साथ हैं। उन्होंने घायलाें के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री कोलकात्ता के हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर से रैली स्थल के लिए रवाना हुए थे लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकाॅप्टर वहां उतर नहीं पाया जिसके कारण उन्हें हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित किया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार भाजपा समर्थकों के साथ दुर्घटना कृष्णानगर-राणाघाट रेल खंड पर तहेपुर और बड़कुल्ला रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। दुर्घटना में मरे लोग उन करीब 40 भाजपा समर्थकों के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने मुर्शिदाबाद से तहेपुर जाने के लिए एक बस किराए पर ली थी। वे प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि सुबह-सुबह समूह के पांच सदस्य रेलवे ट्रैक के पास बस से उतरकर लुघुशंका के लिए पटरियों पर चले गए। उसी समय उसी लाइन पर अचानक एक ट्रेन आ गई। क्षेत्र में घने कोहरे के कारण उन्हें ट्रेन आने का पता नहीं चल पाया और पटरी से हटने से पहले ही वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित