चंडीगढ़ , नवंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पंचजन्य शंख स्मारक का उद्घाटन किया।
इसके बाद श्री मोदी गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित विशेष समागम में शामिल होने पहुंचे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर के सम्मान में एक स्मृति सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इस आयोजन के लिए 155 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत प्रबंध किये गये हैं। इनमें 25 एकड़ का मुख्य पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र है। यहां गुरु ग्रंथ साहिब को ऊंचे आसन पर स्थापित किया गया है, जबकि मंच के एक भाग में 350 बालिकायें कीर्तन प्रस्तुत करेंगी। सिख मर्यादा और परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री सहित सभी विशेष अतिथि ज़मीन पर ही बैठेंगे।
समारोह से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को विधिवत स्थापित किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।
अपने दौरे के अंत में प्रधानमंत्री ब्रह्मसरोवर पर संध्याकालीन आरती में शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला अथॉरिटी के सदस्य सौरभ चौधरी के अनुसार प्रधानमंत्री लगभग 10 मिनट तक आरती में सहभागिता करेंगे। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे कुरुक्षेत्र में रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित