गुवाहाटी , दिसंबर 21 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक असम आंदोलन के 855 शहीदों को गुवाहाटी के बोरागांव इलाके में हाल ही में असम सरकार द्वारा खोले गये स्वाहिद स्मारक पर रविवार को श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों के साथ स्वाहिद स्मारक पहुंचे और असम आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
असम आंदोलन के 855 शहीदों की याद में बनाया गया स्वाहिद स्मारक (शहीदों का स्तंभ) एक 55 मीटर ऊंची मूर्ति और एक अंडरग्राउंड रोल ऑफ ऑनर है। इसमें एक लाइब्रेरी एवं पुरालेख सभागार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित