नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर को उनकी शहादत की 350वीं वर्षगांठ पर श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन किया।श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, " श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ पर हम उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन करते हैं।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर गुरु के विश्वास और इंसानियत की रक्षा के लिए बेमिसाल साहस और बलिदान को याद किया।

श्री मोदी ने कहा, " श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर, हम उनके बेमिसाल साहस और बलिदान को नमन करते हैं। आस्था और इंसानियत की रक्षा के लिए उनकी शहादत हमारे समाज को हमेशा रोशन करती रहेगी। "उन्होंने कहा कि आस्था और मानवता की रक्षा के लिए उनकी शहादत हमारे समाज को सदैव आलोकित करेगी। एक अप्रैल, 1621 को अमृतसर के गुरु के महल में जन्मे तेग बहादुर, गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे पुत्र और नौवें सिख गुरु थे। गुरु तेग बहादुर 24 नवंबर, 1675 को इस्लाम कबूल करने से इनकार करने और सताये गये कश्मीरी पंडितों के अधिकारों के लिए हिम्मत से खड़े होने लिए शहीद हो गये थे। उन्हें मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने और साहस एवं निस्वार्थ बलिदान के हमेशा सम्मान से याद किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित