अजमेर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर उठे हैं।

श्री देवनानी ने बुधवार को अजमेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ वह भी सभी से आग्रह करते हैं कि विदेशी सामान के बजाय देश के उद्योगों में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करके देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनकर विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है।

श्री देवनानी ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से हजारों हाथों को रोजगार मिलेगा। श्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम बना रहा है। इस बार त्योहारी मौसम में बाजारों में भी खरीदारी ज्यादा हुई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब में किये गये बदलाव का आम लोगों ने लाभ उठाया है, तो वहीं बाजारों में भी रौनक के साथ व्यापार बढ़ा है।

हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ की गयी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किये गये देश में निर्मित हथियारोंपर गर्व करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी हथियारों ने अपना वर्चस्व दिखा दिया। स्वावलंबन और स्वदेशी नीति अपनाने से उन हजारों बेरोजगार हाथों को भी रोजगार मिलेगा जो हुनरमंद होने के बावजूद कहीं न कहीं अपनी प्रतिभा काे निखार नहीं पा रहे हैं।

श्री देवनानी ने कहा कि बड़े-बड़े मार्ट में विदेशी वस्तुयें बहुतायत में मिलती हैं, उनकी बजाय हम यदि स्वदेशी वस्तुओं को अपनायेंगे तो इससे मुनाफा हमारे देश में ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित