अजमेर , नवम्बर 23 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास की राह पर अग्रसर है।

श्री धामी रविवार को राजस्थान में प्रमुख तीर्थ स्थल अजमेर के पुष्कर में पर्वतीय समाज की धर्मशाला का लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अजमेर के पुष्कर में 1936 से स्थापित पर्वतीय समाज की इस धर्मशाला में विकास कार्यों में गति लाने के लिए 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सिख धर्म के पावन तीर्थ हेमकुंड साहिब यात्रा को अब कुछ ही मिनटों में पूरा करने की दिशा में कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं यमुना घाटों पर हो रही प्रगति के बारे में उन्होंने कहा कि गंगा गलियारे सहित देवभूमि पर हो रहे धार्मिक आस्था के केंद्रों की महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का विकास कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसका लाभ देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों को मिल रहा है।

श्री धामी ने धर्मांतरण कानून के सम्बन्ध पर कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड भंग करने के सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब सभी शिक्षण संस्थाओं में सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम ही पढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड में किसी भी कबीलाई मानसिकता को पनपने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने राजस्थान के पुष्कर में उत्तराखंडी पर्वतीय समाज के लोगों को दी जा रही सुविधा और सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस मौके पर पुष्कर विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विराट नगर विधायक कुलदीप धनखड़ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित