जौनपुर , अक्टूबर 02 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं।
श्री सिंह गुरुवार को मुंबई से चार्टेड प्लेन से बाबतपुर पहुचे जहां से वह सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चन किया। बाद में वह अपने निजी कार्यालय पर पहुंचे और गांधी आश्रम से बने अंग वस्त्र और मिठाई को भाजपा कार्यकर्ता और महिला संगठन के लोगों के बीच वितरित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित