रायपुर , नवंबर 26 -- ) छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्था (आईआईएम) में 28 से 30 नवम्बर 2025 तक होने वाले 'डीजी सम्मेलन 2025' के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यस्था करने को लेकर कमर कस ली है।

इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय रायपुर प्रवास प्रस्तावित है। वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर रायपुर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसी क्रम में आज संपूर्ण मार्ग व्यवस्था प्रभारी एवं बस्तर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर जिला एवं अन्य इकाइयों से यातायात ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों से साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान पूरी मुस्तैदी, उत्तम टर्न आउट, तथा वीआईपी मार्ग पर आवारा मवेशियों की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित