देहरादून , दिसंबर 01 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड के स्वाभाविक एम्बेसडर के नाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाई, विंटर टूरिज्म नीति को विकसित उत्तराखंड निर्माण में अहम बताया है। पार्टी की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ने इस विषय पर उनके उत्साहवर्धन को राजनीति से जोड़ने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की टिप्पणी को हास्यास्पद बताते हुए सोमवार को कहा वो विगत कुछ वर्षों से विंटर टूरिज्म पर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन पर राज्य आगे बढ़ रहा हैं, शायद कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल की याददाश्त कमजोर है या सच को नजरअंदाज करना चाहते हैं।
आज देहरादून में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में श्रीमती रावत ने इस माह "मन की बात" कार्यक्रम हवाला देते हुए कहा कि राज्य के लगभग 12.50 हजार बूथों में से अधिकांश पर इस कार्यक्रम को जनसहभागिता के साथ सुना गया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विंटर टूरिज्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए राज्य की तारीफ की गई। इस मुद्दे पर विस्तार से की गई चर्चा से प्रदेशवासियों का उत्साहवर्धन तो हुआ ही है, वहीं आगे मार्गदर्शन भी हुआ है कि कैसे हमे दुनियाभर में लोकप्रिय पर्यटन के इस नए क्षेत्र को राज्य की तरक्की का माध्यम बनाना है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार उनके बताए रास्ते पर चलते हुए बेहतर नीतियों का निर्माण कर उसको धरातल पर उतारेगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी, हमारे पहाड़ की खूबसूरती, मौसम, स्वच्छ आबोहवा, सर्दियों की धूप और समृद्ध संस्कृति का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो। उन्होंने विंटर टूरिज्म में शीतकालीन चारधाम यात्रा और आदि कैलाश में संपन्न हुई अल्ट्रा मैराथन का जिक्र किया। कई हजार फिट की ऊंचाई पर इस आयोजन में लगभग 22 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हुए, ये सब मोदी जी की प्रेरणा से संभव हुआ है।
श्रीमती रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के यहां आने के बाद पर्यटकों की संख्या, दो हजार से बढ़कर अब 30 हजार से पार जा चुकी है। विगत तीन वर्षों में उनके चारधाम यात्रा एवं अन्य अवसरों पर आना और लोगों से यहां आने की अपील का ही नतीजा है कि 23 करोड़ से अधिक यात्री यहां आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन पर धामी सरकार लगातार विंटर ट्यूरिज्म के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रही है। जिसका नतीजा है कि पर्यटन, राज्य की आर्थिकी में बड़ी भूमिका निभा रहा है। राज्य की चिंता करते करते, उन्होंने जो वेडिंग डेस्टिनेशन का नया रास्ता सुझाया था, अब उसपर भी सफलता साफ दिखाई दे रही है। आज बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों में, गंगा किनारे अपनी शादियों एवं अन्य इवेंट प्लान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आने वाले दिनों में राज्य वेटिंग डेस्टिनेशन का सबसे लोकप्रिय स्थान बनेगा।
भाजपा महामंत्री ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री की विंटर टूरिज्म की घोषणा को चुनाव से जोड़े जाने संबंधी सवाल पर कहा कि उनकी याददाश्त कमजोर है या वे जानबूझ सच्चाई से आंख मूंदे बैठे हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री के मन में हमेशा उत्तराखंड रहता है और वह लगातार ब्रांड एंबेसडर की तरह, उत्तराखंड की बात करते रहते हैं। जहां तक वेडिंग डेस्टिनेशन की बात है तो इससे पहले वे इसे इन्वेस्टर समिट में विस्तार से कह चुके हैं। इसी तरह हाल के रजत जयंती समारोह में भी उन्होंने वन जिला वन डेस्टिनेशन से एक कदम आगे बढ़ते हुए वन जिला वन फेस्टिवल की बात की। जिसमें बटर फेस्टिवल का जिक्र भी उन्होंने किया। इससे पूर्व जब से वह केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा पर आए, तब से चार धाम यात्रा टूरिज्म में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। लिहाजा श्री गोदियाल की यह टिप्पणी बेबुनियाद एवं हास्यास्पद है। और अभी चुनाव भी नहीं है, चुनाव अभी 2027 में है आज हम 2025 में बैठे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को जनसरोकारों से कोई वास्ता नहीं है, उनके दिलों दिमाग में तो हमेशा चुनाव ही हावी रहता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित