अजमेर , नवंबर 30 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कायर्क्रम को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सुना और कहा कि यह कार्यक्रम हर भारतीय को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

श्री चौधरी ने किशनगढ़ में अपने स्थानीय आवास कार्यालय में यह कार्यक्रम सुना और यह बात कही। उन्होंने श्री मोदी के प्रेरणादायी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि "मन की बात" हमेशा नई ऊर्जा, नए विचार और नए संकल्पों का संचार करती है। प्रधानमंत्री मोदी देश के कोटि-कोटि नागरिकों की प्रेरणादायी कहानियों, नवाचारों और राष्ट्रीय विकास में योगदान की मिसालों को मंच देते हैं, जो हर भारतीय को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज के संबोधन में 'वोकल फॉर लोकल' की महत्वपूर्ण भावना को जनांदोलन बनाने की अपील की। युवाओं, किसानों, उद्यमियों और नवाचार को बढ़ावा देने वाले प्रेरक उदाहरण साझा किए। समाज की एकजुटता, सेवा भावना, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को दीर्घकालिक राष्ट्रीय संकल्प बताया और देश के विकास में जनता की सहभागिता को सबसे बड़ी ताकत करार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित