रायपुर , नवंबर 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को यहां पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजीपी-आईजी) सम्मेलन में होने वाली रणनीतिक बैठकों में शामिल होंगे।
सम्मेलन में आज दूसरे दिन विकसित भारत-सुरक्षित भारत के लक्ष्य को लेकर आंतरिक सुरक्षा की व्यापक समीक्षा की जाएगी। नक्सलवाद, आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के अन्य प्रमुख मुद्दों पर चार सत्रों में विस्तृत चर्चा प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह आईआईएम पहुंचेंगे, जहां औपचारिक स्वागत के बाद वे सीधा बैठक में शामिल होंगे। पूरे दिन सुरक्षा एजेंसियों के साथ जमीनी हालात, चुनौतियों और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। श्री अमित शाह भी सभी सत्रों में उपस्थित रहकर देश की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन करेंगे।
लगभग 12 घंटे तक चलने वाली बैठकों के बाद प्रधानमंत्री रात 8:35 बजे कॉन्फ्रेंस स्थल से स्पीकर हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित